सरकार मुकदमे वापस ले : भूमला            

http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। पथिक सेना सगठंन के जिलाध्यक्ष हेमपाल भूमला ने आज समाज के लोगो के साथ विचार विमर्श किया व सरकार पर जमकर बरसे जिलाध्यक्ष भूमला ने बताया की सरकार गुर्जर समाज को एक तरफ तो कहती है की हम गुर्जर समाज के साथ है और दूसरी तरफ गुर्जर नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज करती है। अङ्ङा मे हुई महा पंचायत मे शामिल हुये कर्नल बैंसला सहीत 3000 लोगों पर सरकार ने मामला दर्ज किया है। सरकार को हम कहना चाहते है की सरकार उकसाने का काम न करें 1 नवंबर तक का अल्टीमेटम है। उस पर ध्यान दें अन्यथा 1 नवंबर से प्रदेश मे पूनः आदोंलन शुरू होगा। हमारे नेताओं पर गाईङ लाईन का उलघंन के नाम पर मामला दर्ज हुआ तो सीएम व पीसीसी चीफ पर भी मामला दर्ज हो कोरोना काल मे वो भी हजारों की संख्या मे कार्यकर्ताओं की मीटिंग किये है और वो सबूत हमारे पास है। सरकार एक तरफ न लें कारवाई ही करनी है तो दोनों और कारवाई करें बाकि सरकार स्वंय प्रदेश की मालिक मन मर्जी तो नही चलने देगें कानून सबके लिये समान है। इस मौके पर सुरेश गुर्जर, राजू गुर्जर, गणपत गुर्जर, बाबुलाल गर्जर, सहित अन्य मौजूद रहे।