सरपंच प्रत्याशी इमामन बानो का अमन कॉलोनी में भव्य स्वागत


http//daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर की सरपंच प्रत्याशी इमामन बानो का अमन कॉलोनी में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बानो ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम आप सबकी सभी समस्याओं को अविलम्ब दूर करवाने के प्रयास करेंगे। अलाउद्दीन खान पडियार ने कहा कि हम आप लोगों के सदैव काम आते रहे है ओर आगे भी आते रहेंगे। समाज सेवी अब्दुल गफूर खान ने कहा कि अमन कॉलोनी के बाशिंदों को कोई भी परेशानी आएगी तो हम आपकी परेशानियों को अविलम्ब दूर करेंगे। इस अवसर पर इक़बाल खान, अब्दुल रशीद खान पडियार, इख़्तियार खान, इरशाद खान, मुन्ना मणियार, अब्दुल हफ़ीज़ खान पडियार, इस्लाम खान, अख्तर खान, आदि उपस्थित थे।