http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। समाज सेवी रामधन गुर्जर ने जयपुर ग्रामीण सांसद से सर्विस लाइन के गड्ढे भरवाने की मांग की हैं। गुर्जर ने बताया हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्तिथ मनोहरपुर टोल से दौसा मोड़ तक दोनों साइडो में सर्विस लेन के गहरे गहरे गड्ढे होगए हैं जिससे जनता परेशान हो रही हैं। गुर्जर ने बताया कि इन गड्ढों से आम राहगीर आये दिन परेशान है। गड्ढों की वजह से दुपहिया वाहन व चोपहिया वाहनों का आए दिन दुर्घटना को न्योता दे रही हैं। उन्होंने अविलम्ब इस समस्या का निवारण करवाने की मांग की हैं ताकि जनता को राहत मिल सके।