रॉयल एनफील्ड ने राजस्थान में 100 डीलरशिप्स का आंकड़ा पार किया
रॉयल एनफील्ड का सफर त्योहारों में जारी; दीवाली के पावन अवसर पर 1000 से ज्यादा मोटरसाईकलों की आपूर्ति की राजस्थान में रॉयल एनफील्ड ने 1000 मोटरसाईकलों की आपूर्ति की http//daylife.page जयपुर। मिड-साईज़ मोटरसाईकल सेगमेंट में ग्लोबल लीडर, रॉयल एनफील्ड ने दीवाली के पावन अवसर पर राजस्थान में 1000 मोटरसाईकल यूनिटों की आपूर्ति करने की घोषणा की। त्योहारों एवं ग्राहकों के जोश के चलते ब्रांड ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। आपूर्ति की गई मोटरसाईकलों में लोकप्रिय वैरिएंट्स जैसे क्लासिक 350, बुलेट 350, हिमालयन, 650 ट्विंस एवं हाल ही में लॉन्च की गई मीटियर 350 है। त्योहारों के अवसर पर निर्माताओं एवं ग्राहकों, दोनों की गतिविधि बढ़ जाती है। अनलॉक फेज़ शुरू होने एवं ग्राहकों के बढ़ते जोश के साथ रॉयल एनफील्ड ने पिछली कुछ तिमाहियों में व्यवसाय में सतत सुधार एवं वृद्धि दर्ज की। व्यवसाय में स्थिर एवं तीव्र सुधार ब्रांड द्वारा किए गए विभिन्न अभियानों द्वारा हुआ, जिनका उद्देश्य इन अप्रत्याशित दौर में ग्राहकों का अनुभव उत्तम बनाना था। अपने ग्राहक वर्ग को सुगम व विस्तृत उपलब्धता देने के लिए रॉयल एनफील्ड ने राजस्थान में नई सेल्स एवं सर्विस सुविधाएं स्थापित कीं। रॉयल एनफील्ड के नेटवर्क में ये नई सुविधाएं संबंधित इलाकों में राईडिंग करने वाले मोटरसाईकल सवारों को ज्यादा एक्सेस प्वाईंट प्रदान करेंगी। छः महीनों के छोटे से समय में रॉयल एनफील्ड ने राज्य में 18 नए टच प्वाईंट शामिल कर लिए, जिनमें स्टूडियो स्टोर एवं मुख्य डीलरशिप शामिल हैं। इस माह 5 और स्टोर खोलने की योजना है। इन स्टोर्स में पूर्ण सर्विस की सुविधा एवं अत्यधिक प्रशिक्षित व योग्य सर्विस कर्मी हैं, जो ग्राहकों को बेहतरीन आफ्टर-सेल्स सर्विस के साथ संपूर्ण संतुष्टि प्रदान करते हैं। इस स्टोर के उद्घाटन के साथ रॉयल एनफील्ड के पास अब राजस्थान में 45 डीलरशिप एवं 57 स्टूडियो स्टोर्स के साथ 102 सक्रिय स्टोर हो गए हैं और यह इस क्षेत्र में अपनी पहुंच का निरंतर विस्तार कर रही है। ये स्टोर इस डीलरशिप पर भारत में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड मोटरसाईकल की संपूर्ण श्रृंखला की सेल प्रस्तुत करेंगे, जिनमें मीटियर 350, 650 ट्विंस- इ इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी650, हिमालयन - द पर्पज़ बिल्ट टूरर, क्लासिक, बुलेट एवं थंडरबर्ड मॉडल हैं। रॉयल एनफील्ड मोटरसाईकल की एक्सेसरीज़ एवं परिधान भी मोटरसाईकल प्रेमियों को उपलब्ध होंगे। रॉयल एनफील्ड का सर्विस ऑन व्हील्स एक कस्टमर-फ्रेंडली अभियान है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों के द्वार पर मोटरसाईकल सर्विसिंग का सुगम अनुभव प्रदान करना है। इस अभियान को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। राजस्थान में 32 मोटरसाईकल कोरोना महामारी के दौर में लॉन्च किए गए सर्विस ऑल व्हील्स अभियान के लिए लगाई गई हैं। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड अनेक अभियान प्रस्तुत कर रही है, जो मोटरसाईकल खरीदने के लिए कॉन्टैक्टलेस खरीद एवं सर्विस- होम टेस्ट राईड, ई-पेमेंट विकल्प एवं सर्विस सुविधाएं प्रदान करेंगे। रॉयल एनफील्ड के कॉन्टैक्टलेस एवं डिजिटल अभियानों के चलते ब्रांड के लिए अब तक सबसे ज्यादा संख्या में बुकिंग हुईं। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने अपनी तरह की प्रथम मोटरसाईकल पर्सनलाईज़ेशन सेवा भी प्रस्तुत की, जिसका नाम रॉयल एनफील्ड मेक-इट-योर्स-एमआईवाई है। इस अभियान द्वारा उपभोक्ता अपनी मोटरसाईकल खरीदते वक्त उसे पर्सनलाईज़ कर उसमें एक्सेसरी लगवा सकते हैं और उसे बिल्कुल अपने जैसा बना सकते हैं। ऑल -न्यू ऐप-बेस्ड, 3-डी कन्फिगुरेटर द्वारा संचालित, एमआईवाई द्वारा उपभोक्ता पर्सनलाईज़ेशन विकल्पों के हजारों संभव कॉम्बिनेशन देखकर कलरवे, ट्रिम, एवं ग्राफिक्स, और मोटरसाईकल की ओरिज़नल एक्सेसरी, मोटरसाईकल बुकिंग के वक्त ही लगवा सकते हैं। उपभोक्ता अपनी चहेती 650 ट्विन मोटरसाईकल को एमआईवाई के साथ एवं हाल ही में लॉन्च की गई मीटियर 350 को बुक करने से केवल एक कदम दूर हैं।