http//daylife.page
घड़साना। प्रशासन को बिना सूचना दिये शादी करने पर प्रशासन ने लगाया 5 हजार रुपये का जुर्माना घड़साना, नई मंडी घड़साना के नजदीक गांव 3 जीडी में एक शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था। जिसकी सूचना प्रशासन को नहीं देने पर तहसीलदार दाना राम लूणा अपनी टीम सहित गांव 3 जीडी में शादी समारोह में पहुचकर सूचना की जानकारी मांगी तो सूचना नहीं लेने की बात कही तो मोके पर तहसीलदार दानाराम लूणा ने कोविड-19 की गाइडलाइन की अवहेलना करने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया।