अब मास्क नहीं लगाने वालों को थड़ी ठेले वाले भी सामान नहीं देगे 


http//daylife.page  
जयपुर। अब मास्क नहीं लगाकर सामान खरीदने बाजार जाने वालो को बैरंग लौटना पड़ेगा क्योंकि थड़ी ठेला यूनियन की ओर से निर्णय लिया गया है कि मास्क नहीं लगाने वालो को सामान नहीं बेचा जायेगा। नगर निगम की पहल पर थड़ी ठेला यूनियन की ओर से वैशाली नगर स्थित आम्रपाली सर्किल से इस अभियान की शुरुआत की गई। आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर दिनेश कुमार यादव ने थड़ी ठेला यूनियन के अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ थड़ियों पर मास्क नहीं तो सामान नहीं के स्टीकर चिपकाकर इस अभियान की शुरुआत की। 


इस दौरान यूनियन द्वारा अपने खर्चे पर बनवाये गये मास्क नहीं तो सामान नहीं और दो गज की दूरी बनाये रखे संदेश लिखे स्टीकर विभिन्न थड़ियो एवं ठेलों पर चिपकाये गये। यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि अभियान के पहले दिन 2 हजार स्टीकर बनवाये गये है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि लोग कोरोना से संक्रमित होने से बचे इसके लिये हमारी और से भी पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। सभी थड़ियों और ठेलों पर यह लगवाये जायेगे और बिना मास्क पहने आने वालों को सामान नहीं दिया जायेगा। इस दौरान थड़ी ठेला यूनियन की और से कोरोना जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस दौरान उपायुक्त राजस्व नवीन भारद्वाज, उपायुक्त झोटवाड़ा ममता नागर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 


आमजन को कोरोना से बचाने के लिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन से कूकर खेड़ा मण्डी खाद्य पदार्थ व्यापार संघ से भी जुड़ गया है। आयुक्त ग्रेटर निगम दिनेश कुमार यादव ने मण्डी पदाधिकारियों के साथ मण्डी प्रांगण में व्यापारियों, पल्लेदारों एवं ग्राहकों को मास्क वितरित किये और समझाईश भी की। वहीँ आयुक्त नगर निगम हैरिटेज जयपुर लोकबन्धु ने जलमहल की पाल एवं आमेर रोड़ पर मास्क वितरित किये और लोगों से समझाईश की। इस दौरान होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों, एनएसएस व स्काउट गाईड के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गई।