कोरोना काल शादी ब्याह में रखे सावधानी
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
http//daylife.page
सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और कोरोना की दूसरी लहर आने की भी सम्भावना बताई जा रही है। अत: हमें अधिक सजग रहना होगा। शादी समारोह सादगीपूर्ण तरीके से करने होंगे। अनावश्यक भीड़ को एकत्र करने से बचना होगा। नजदीकी रिश्तेदारों को ही समारोह में आमंत्रित करना होगा। समाज के डर से ज्यादा लोगों को भोज में आमंत्रित न करें। सभी जगह कोरोना का वायरस होने की सम्भावना रहती है यह छूत की बीमारी की तरह है। बेवजह सजावट, रोशनी आदि से भी बचना चाहिए। खाना खाने के मेन्यू में भी सावधानी बरतने की जरुरत है कारण आप जितने बाहरी लोगों को बेवजह की शान शौकत के लिये घर में आने देंगे उतना ही संक्रमण फ़ेलने की सम्भावना ज्यादा होगी। केवल वर वधु के फेरे को प्राथमिकता दी जाये। बाकी तो सब बेकार का दिखावा है। अंत सादगी से ही हमारा और आपका भला होगा। (लेखिका के अपने विचार हैं)