कादरी जयपुर जनपद के जिला अध्यक्ष मनोनीत

 


मनोहरपुर (जयपुर)। सूफ़ी इसलामिक बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंसूर खान ने मनोहरपुर के निवासी सूफी निजामुद्दीन खान कादरी चिश्ती अबुल ओलाई शकुरी को राजस्थान राज्य के जयपुर जनपद का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। कादरी को अध्यक्ष मनोनीत होने पर कस्बेवासियों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्हें मालाए पहनाकर स्वागत किया है।