घड़साना में रक्तदान शिविर का आयोजन
आर. एन. पारीक घड़साना

http//daylife.page

घड़साना। रक्त कोष फाउंडेशन व भारत विकास परिषद शाखा घड़साना के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन श्रीराम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नई मंडी घड़साना में किया गयाl इस शिविर में तहसीलदार दाना राम व नायब तहसीलदार राहुल, सरपंच ग्राम पंचायत 3 एस टी आर संदीप ढिल्लों ने अपनी उपस्थिति दी। इस शिविर का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया गया। आज इस शिविर में 77 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। 

इस शिविर में रक्त कोष फाउंडेशन के जिला सचिव राजेश गोयल, शाखा सरंक्षक राजू राम गोदारा, शाखा अध्यक्ष सुनील सोनी, सचिव विनोद पारीक ,महिला प्रमुख सोनिका गर्ग,ब्लाक प्रमुख अमरदीप अग्रवाल,सह सचिव रवि जिंदल,भारत विकास परिषद शाखा घड़साना के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, कोषाध्यक्ष देवीलाल सिहाग, शिविर प्रमुख परविंदर सिंह व मनोज दाधीच, महेंद्र जोशी ,दर्शन गर्ग व विनोद कारगवाल आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया । 

इस शिविर में रक्त संग्रहण का कार्य पुरोहित ब्लड बैंक व जनसेवा अस्पताल श्रीगंगानगर की टीम के द्वारा किया गया। सभी रक्त दाताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। परिषद की ओर से फलाहार व दूध की व्यवस्था की गई। इस शिविर में 77 यूनिट रक्त का संगठन हुआ l रक्त संग्रहण करने वाली टीम को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।रक्तकोष फाउंडेशन व परिषद परिवार की तरफ से सभी रक्तदाताओं व सहयोगियों को आभार प्रकट किया गया।