http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता आशीष डंगायच ने कहा कि सोशल डिस्टेन्स की पालना करते हुए 2 गज की दूरी बनाकर रखे तथा सदैव मास्क को लगाकर रखे। यह शब्द डंगायच ने अपने जन्मदिन पर स्थानीय ग्रेड परिसर में आयोजित मास्क वितरण कार्यक्रम में मास्क व सैनिटाइजर वितरण करने के बाद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि कोरोना एक महामारी है इसका बचाव ही उपाय है उन्होंने प्रत्येक कर्मचारियों व उपभोक्ताओं को सदैव मास्क लगाकर व बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कबूतरों को ज्वार और गायों को रंजका डलवाया और गरीब लोगों को भोजन भी करवाया।
इसके बाद उन्होंने सहायक अभियंता कार्यालय व कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इसी क्रम में हबीब खान लोहानी वेलफ़ेयर सोसायटी मनोहरपुर द्वारा कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी और ईमानदार डंगायच को सम्मानित किया। इस अवसर पर इस अवसर पर राजस्व अधिकारी विक्रम कुमार, मनोहरपुर कनिष्ठ अभियन्ता राकेश कुमार, खोरा लाड़खानी के कनिष्ठ अभियन्ता दीपक मिश्रा, कर्मचारी नेता सुरेंद्र चौधरी, प्रकाश मोहनपुरिया, हेमपाल पोसवाल, मोहनलाल जाट, चेतन सेन, नरेंद्र कुमार यादव, राकेश चोधरी, रामावतार यादव, नरेंद्र कुमार बुनकर, खुशबू देवतवाल, पप्पू गुर्जर, सुभाष गुर्जर, धूणीलाल प्रजापति अब्दुल अजीज लोहानी मौजूद थे।