चहुमुखी विकास में धन की कमी नहीं आने दूंगा : बाबूलाल मीणा


जाफ़र खान लोहानी
http//daylife.page  


मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत पटवारी के सरपंच बाबूलाल मीणा ने कहा की चहुमुखी विकास की गंगा को बहाने लिए धन की कमी नहीं आने दूंगा यह शब्द मीणा ने ग्राम गठवाड़ी में जनता द्वारा किए गए सम्मान समारोह के बाद में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हए कहे। 


उन्होंने कहा की ये जनता का प्यार ही है जो फिर से दुबारा सरपंच बनाया है उन्होंने कहा की जनता ने जिस विश्वास से हमको  सरपंच बनाया है जनता की सभी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। इससे पूर्व में एचके लोहानी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मीणा को सांफ़ा बंधवाकर मालाए पहनाई गई और मिठाई खुलाकर मुंह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर पत्रकार मोहसिन खान, जाफ़र खान, मोहम्मद फरमान पठान, बुन्दू लुहार आदि मौजूद थे।