http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। उधारी के रुपए मांगने पर ग्राहक ने दुकानदार की पिटाई कर तोड़फोड़ करने पर पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया हैं। मनोहरपुर पुलिस थानाधिकारी रामस्वरूप बेरवा ने बताया की सत्यनारायण पुत्र साधू राम बलाई उम्र 29 साल निवासी कुम्भावास ने मनोहरपुर पुलिस थाना में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की है कि दिनांक 9 नवम्बर को सुबह मेरी दुकान खोरा लड़खानी से सुरेश कुमार सिंघाला को फोन किया था कि मेरे उधार के रुपए मुझे दे दे तब सुरेश कुमार ने मेरे से कहा कि मैं तेरी दुकान पर आ रहा हूं दोपहर 12:20 बजे सुरेश कुमार सिंघाला, कमलेश कुमार जाट व प्रमोद तीनों ही मेरी दुकान पर आए वह तीनों ने मेरी दुकान का कांच तोड़ दिया वह मेरी दुकान के अंदर घुस कर मेरे साथ थप्पड़ मुक्कों से वह लात घुस्से से मेरे साथ मारपीट की।
इस पर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली, वृत अधिकारी शाहपुरा द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्य करने के निर्देश दिए जाने पर मनोहरपुर थाना अधिकारी के निर्देशन में थाना की टीम गठित की गई।
उन्होंने सुरेश कुमार सिंघाला पुत्र गिरधारी लाल बुनकर जाति बलाई उम्र 22 साल ग्राम हनुतपुरा 2, कमलेश उर्फ कमल पुत्र मक्खन जाट उम्र 22 साल गठवाडी, प्रमोद कुमार पुत्र विमल कुमार पाराशर उम्र 23 साल निवासी गठवाडी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई, पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया इस पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है।