घड़साना के बॉर्डर एरिया में बीएसएफ व पुलिस ने पकड़े जाली नोट, गिरोह का पर्दाफाश


http//daylife.page
घड़साना। सीमा सुरक्षा बल के गंगानगर जिले में बॉर्डर एरिया में घड़साना के पास जाली नोटों के साथ गिरोह को दबोचने में सफलता मिली है। बीएसएफ व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर घड़साना थाना क्षेत्र में गिरोह के तीन सदस्यों को 1,35,000 रुपए के नकली नोटों के साथ पकडा है।
घड़साना थानाधिकारी धर्मसिह शेखावत ने बताया कि कुछ समय से बीएसएफ की खुफिया ब्रांच को बॉर्डर एरिया में नकली नोटो के गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। जी ब्रांच के डिप्टी कमांडेंट दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने अपनी टीम के साथ लगातार संदिग्ध लोगों पर नजर रखी। मुखबिर से मंगलवार को पुख्ता सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग एक कार में नकली नोटो की खेप लेकर घड़साना से सखी रोड़ पर जाने वाले हैं।


नाकाबंदी में पकड़ में आए नोटों के साथ


बीएसएफ ने घड़साना- सखी रोड़ पर नाकाबन्दी की। साथ ही सूचना पुलिस के साथ भी साझा की। दोपहर के 2:15 बजे बीएसएफ व पुलिस की संयुक्त नाकाबन्दी ने घड़साना की ओर से आई कार को रोककर तलाशी ली। कार सवार तीन जनों को हिरासत में लिया गया। कार की तलाशी लेने पर तीनों के कब्जे से 2000-2000 रुपए के 9 जाली नोट व 500-500 रुपए के 234 नकली नोट बरामद हुए। जिनका कुल मूल्य 1 लाख 35 हजार रुपए है, जब्त किए गए।


स्थानीय लोग गिरोह में शामिल


पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान सतपाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव 2 पीएसडी, पुलिस थाना रावला, प्रगट सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र सुखदेव सिंह और रणजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव 5 डीडी, पुलिस थाना घड़साना, को गिरफ्तार किया है।