घरेलू गैस के दाम नवंबर के लिए भी स्थिर

http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की दर 598 रुपए हैं जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में .75 रुपए की वृद्धि हुई हैं, कमर्शियल गैस के सिलेंडर की कीमत अब 1257 रुपए हैं। 14 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर पर इस माह भी सब्सिडी नही मिलेगी। यह जानकारी सुप्रीम गैस एजेंसी मनोहरपुर के प्रो. इंद्र कुमार अग्रवाल ने दी हैं।