ग्राम पंचायत मनोहरपुर के वार्ड पंच सरफराज खाँन ने समस्याओं के समाधान का मुद्दा उठाया 


http//daylife.page  
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर से वार्ड संख्या 36 से निर्वाचित वार्ड पंच सरफराज खाँन ने अटल सेवा केन्द्र में ग्राम सभा की बैठक में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती सुनिता प्रजापति के सामने अपने वार्ड निवासियों की समस्याओं को अवगत कराया।


उन्होंने कहा कि मेरा निर्वाचित होने का एक ही उद्देश्य है कि पांच साल में मेरा वार्ड रहे पंचायत मे सर्वश्रेष्ठ वार्ड एवं समस्या मुफ्त वार्ड हो, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए वार्ड वासियों के वार्षिक विकास कार्य योजना में 19 महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया, जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं :- वार्ड संख्या 36 मे नियमित रुप से कचरे व नालियों कि साफ - सफाई कि जाये। वार्ड संख्या 36 मे कवाल के मकान से लेकर के रा. उ. मा. वि. तोपचिवाडा मनोहरपुर तक जो रस्ता बना हुआ है उसमें दोनों तरफ नालियां नहीं बनी होने के कारण वहां गंदगी रहती है तथा कचरा एकत्रित रहता है जिससे कि बिमारीयो का खतरा बना रहता है। वार्ड के लोगों व आमजन को आने - जाने मे परेशानी होती है इसका विशेष ध्यान रखा जाए व दोनो तरफ पक्की नालियाँ व सी. सी. रोड बनाई जाए।


वार्ड संख्या 36 मे रा.उ.मा.विघालय से लेकर श्मशान घाट तक दोनों तरफ पक्के नाले और सी. सी. रोड बनाई जाए व रोड के दोनों तरफ लाईट कि व्यवस्था कि जाए। व श्मशान घाट मे महिला व पुरुष स्नान घर का निर्माण किया जाए। 4 वार्ड संख्या 36 मे रोज सफाई कर्मचारियों को भेजे जिससे कि कचरे का ढेर व नालियों में कचरा एकत्रित न हो तथा ट्रोली वार्ड में समय - समय पर भेजते रहे जिससे सफाई व्यवस्था बनी रहे इसमें लापरवाही नहीं बरते। वार्ड संख्या 36 मे यदी कोई सकरी गली मे कचरे कि ट्रोली नहीं पहुंच पाती है तो मीनी ट्रोली से उस गली कि सफाई कि जाए। वार्ड संख्या 36 मे जो नालिया कच्ची बनी हुई है या नहीं बनी है उनके स्थान पर पक्की नालिया बनवाए। विशेष कर बारीश के मोसम मे बारीश का पानी निकासी की व्यवस्था हो व अनावश्यक गंदा पानी वार्ड मे एकत्रित न हो जिससे कि बिमारी पैदा न हो सके।


वार्ड संख्या 36 मे पानी व बिजली की सही व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। वार्ड संख्या 36 मे किसी परिवार को नल व बिजली के कनेक्शन तथा गटर के गढ्ढे कि खुदाई के लिए N. O. C. लेनी पडे तो पंचायत उसको कार्यालय के नियमानुसार N. O. C. जारी करे। वार्ड संख्या 36 मे हर गली व चौराहे पर लगे बिजली के खम्बो पर रोशनी ( लाइट ) कि व्यवस्था की जाए और जो लाइटें बन्द है उनको चालू करवाया जाए जिससे कि मन्दिर व मस्जिद में जाने वाले व्यक्तियों को और सभी वार्ड वासियों को इसका फायदा पहुंचे। वार्ड संख्या 36 मे जो सडके टुट गई है उनकी जगह नई सडकों का निर्माण करवाया जाये जहां लागू हो वहां नई सडके बनवाई  जाए। वार्ड संख्या 36 मे जिन परिवारों को खाद्य सुरक्षा के तहत राशन सामग्री गेहूं नहीं मिल रहा है ऐसे पात्र परिवारो को राशन सामग्री गेहूं कि व्यवस्था कि जाए।


वार्ड संख्या 36 मे जो भी परिवार बी. पी. एल. योजना के पात्र है उन सभी को बी. पी. एल योजना का लाभ मिलना चाहिए। वार्ड संख्या 36 मे वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ जिनके उपर लागू हो उनको इन योजना का लाभ मिलना चाहिए। वार्ड संख्या 36 मे जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, अल्पसंख्यक, राशनकार्ड, जैसी सरकारी सेवाओं मे काम आने वाले प्रमाणपत्र के लिए सरपंच महोदया व ग्राम सेवक महोदय से जो सेवा लेनी पडे उसका पालन करना चाहिए। वार्ड संख्या 36 मे मनरेगा से जुड़ी योजनाओं का जरूरत मंद लोगों को लाभ मिलना चाहिए। वार्ड संख्या 36 के जो भी परिवार मनरेगा कि योजना से जुडना चाहता है पंचायत को उस व्यक्ति परिवार का जॉब कार्ड समय पर बना कर देना होगा।


वार्ड संख्या 36 मे जिन परिवार का मकान / दुकान का पट्टा नहीं बना हुआ है उनके मकान / दुकान की सही जाँच करके पंचायत कार्यालय के नियमानुसार उन परिवारों को पट्टा जारी करे। वार्ड संख्या 36 मे राज्य सरकार कि जो भी सरकारी योजना आये उसका सही लाभ वार्ड के पात्र परिवारो को मिलना चाहिए। वार्ड संख्या 36 मे वार्षिक विकास हेतु पंचायत पुरा ध्यान रखें तथा इस योजना पत्र में जो बिन्दु रह गये है वह पंचायत समय पर लागू करे। इस मौके पर वार्ड पंच माजिद खांन, अकरम शाह, हसन शाह, वसीम कुरैशी, इरफान खान, रामेश्वर प्रसाद बुनकर, रुपा असवाल, बीमला बी एस बेनिवाल, नफिसा बानो आदि वार्ड पंच मौजूद थे।