http//daylife.page
जयपुर। राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा कि महिलाएं इंदिरा महिला शक्ति कौशल सामथ्र्य योजना के तहत नवाचार अपना कर आत्मनिर्भर बनें। श्रीमती भूपेश महिला अधिकारिता निदेशालय राजस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इसके लिए यदि महिलाएं चाहेंगी तो उन्हें इंदिरा महिला शक्ति निधि के तहत ऋण सुविधा भी दी जाएगी जिससे वह अपने को स्थापित कर सकें। इस अवसर पर एस एच जी समूह की ओर से तैयार गोबर के दीपक श्रीमती भूपेश को भेंट किए ।
एशियन पेंट्स कलर अकेडमी की साझेदारी से सामाजिक नैगमिक दायित्व के तहत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जयपुर जिले की मध्यम वर्ग की 20 महिलाओं और बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया एशियन पेंट्स के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रकार के पेंट करने की जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया जिससे वह आर्थिक सशक्तिकरण की ओर अग्रसर हो सकें। प्रशिक्षक महिलाओं व बालिकाओं से बात करने पर उनका उत्साह अत्यधिक प्रसन्नता प्रदान करने वाला था जिसमें महिलाएं अति उत्साहित दिखाई दे रही थी उनका कहना था कि अब हम भी एक समूह बनाकर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं ।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. के .के .पाठक ने महिलाओं और बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं जो आज यहां से कोर्स कर के जा रही हैं वह यहीं तक सीमित ना रहें। एक समूह बनाकर आगे बढ़े इस कार्य में 10 और को जोड़ें स्वयं सहायता समूह से जुड़े उसकी सदस्यता ले। अपने आगे और भी लोगों को प्रशिक्षित करें जिससे महिलाओं को एक अच्छा आर्थिक संबल प्राप्त हो। इस अवसर पर महिला अधिकारिता निदेशालय की निदेशक श्रीमती रश्मि गुप्ता अतिरिक्त निदेशक श्रीमती आभा जैन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।