http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सुनीता श्याम सुंदर प्रजापत की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें समस्त वार्ड पंच व गांव के आम नागरिक मौजूद रहे इसमें सभी ने अपना अपना प्रस्ताव रखा और गांव के विकास के लिए मुख्य सुझाव दिए।
निजी आय को लेकर ग्राम पंचायत को अवगत करवाते हुए समाज सेवी संपूर्णानंद शर्मा ने संचालित कई कंपनियां व पंचायत जगह पर लगे हुए ठेले होटलें टोल प्लाजा शराब के ठेके से निजी आय के सम्बंध में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को अपना सुझाव दिया ताकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा निस्तारण हो सके और निजी आय से गांव के सौन्दर्यकरण में चार चाँद लगे।
सभी वार्ड पंच ने अपने अपने प्रस्ताव रखे जिसमे कचरा को रोजाना उठाने सीसी रोड बनाने, लाइटे लगाने, पानी की सुविधा, नालियो का निर्माण, नालियों के पानी की निकासी आदि हैं। नरेगा श्रमिको के कार्य को लेकर भी ग्राम सभा मे सभी ने अपना प्रस्ताव रखा। ऐसे कार्य जिनसे नरेगा श्रमिको को कार्य मिलता रहे उनका गुजारा भी चले पंचायत ऐसे कार्य का टेंडर जारी करेगा।
वार्ड नंबर 30 से प्रीतम सोनी ने अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों को अवगत करवाते हुए गांव के विकास के लिए सभी वार्डों में सफाई कार्य करवाने को लेकर सभी वार्ड पंचों के सिग्नेचर के लिए एक प्रस्ताव रखा। जिसमें समस्त वार्ड पंचों ओर सरपंच की भी सहमति रही इससे गांव की शिकायतें दूर होंगी, और गांव की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी। समस्त वार्ड पंचों द्वारा खराब बोरिंग व पानी की टंकी के लिए भी अवगत करवाया गया।पानी व्यवस्था के लिए स्टार्टर खराब है तो कहीं पर पाइप खराब है। उनकी मरम्मत कार्य करवा कर और पानी की व्यवस्था सुचारु रुप से चालू करें। ताकि वार्ड नंबर 30 से जो प्रस्ताव दिए उन पर कार्य किये जायें। लाइटों की व्यवस्था, पानी की सही व्यवस्था हो।