शेख बुरहानुद्दीन चिश्ती (ताला पीर) का वार्षिक उर्स सम्पन


http//daylife.page  
मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम ताला की ऊंची डूंगरी पर विराजमान हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह का 2 दिवसीय वार्षिक कूल की रस्म के साथ विधिवत रस्मो रिवाज के सम्पन हो गया। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलन्द दरवाजे पर झंडा फहराया गया इसी के साथ जायरीनों का आना प्रारम्भ हुआ। रात्रि में ताला की मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा मिलाद शरीफ की गई जिसमें खुदा के हुक्म व मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने के बारे में कहा गया। इसके बाद में राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई। मन्नती देग से मीठे चावल वितरण किए गए, जायरीनों को पंगत प्रसादी दी गई। सोशल डिस्टेन्स की पालना में 2 गज की दूरी की बनाते हुए सभी जायरीन मास्क पहने हुए थे। इस अवसर पर सरपंच आमिर खान पूर्व सरपंच फकीर मोहम्मद दरगाह के खादिम हाजी अब्दुल शकूर खान आदि उपस्थित थे।