http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सूफी निजामुद्दीन कादरी ने कहा कि वली के चाहने वाले रंज ओ गम से मुरझाए नहीं करते यह शब्द कादरी ने स्थानीय सैय्यद बाबा मार्केट में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित जायरीनों को संबोधित करते हुए उन्होंने शायराने अंदाज में कहा कि "निगाहें वली में वो तासीर देखी बदलती हुई रोज हजारों की तकदीर देखी" !
उन्होंने कहा की मां के पैरों के तले स्वर्ग हैं तो पिता स्वर्ग का दरवाजा हैं इसलिए माता पिता की सेवा करो, पड़ोसियों से अच्छा व्यवहार करो, नेक काम करो। इस अवसर पर ए एच पठान, मोहसीन खान, बुन्दू लुहार, रज्जाक खान, कालू खान आदि उपस्थित थे।