http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम अमरसर मे स्तिथ हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत मौलवी मूसा रहमतुल्ला अलेह का एक दिवसीय वार्षिक उर्स दिनांक 31 दिसम्बर जुम्मेरात को भरेगा।
एडवोकेट जे. एम. कुरैशी ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी व तेज सर्दी के कारण उर्स के प्रोग्राम मे बदलाव किया गया हैं। इस बार केवल दिन मे ही उर्स मनाया जायेगा जैसे की दिन के 11 बजे से जौहर की अज़ान तक क़ुरान खानी व बाद नमाज जौहर के दिन मे ही मिलाद शरीफ़ की जायेगी और बाद मिलाद शरीफ़ के कुल की रस्म व फातिया खानी और चादरपोषी होगी। इस बार लंगर का खाना नही होगा। कुरेशी ने कार्यक्रम में आने वाले जायरीनों से मास्क लगाकर आने व सोशल डिस्टेंस की पालना करने की अपील की हैं।