कच्ची बस्तियों में रहने वाले 50 बच्चों का जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया


http//daylife.page 

जयपुर। नृत्यांशी कला सोसाइटी के द्वारा क्रिसमस डे के मौके पर कच्ची बस्तियों में रहने वाले 50 बच्चों का जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया और साथ ही सभी बच्चों को स्वेटर व उपहार भी भेंट किये गये। सभी बच्चों ने एक साथ केक काटकर अपने जन्मदिन के साथ साथ  क्रिसमस डे का भी ख़ूब आनंद लिया ।

संस्था की सचिव प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि ये वो बच्चे हैं जो कभी अपना जन्मदिन नही मना पाते है और ना ही कभी उपहार खरीद पाते है ऐसे सड़कों पर रहने वाले बच्चों का जन्मदिन संस्था पिछले 4 वर्षो से मनाती आ रही है।

संस्था के अध्यक्ष बृजकिशोर श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष अरबाज़ खान ने बच्चों को फ्रूट व गिफ्ट खिलोने बांटे। कार्यक्रम के सहयोगी अंकित हेमरता (राउंड टेबल) अनूदीप ठकराल, महेन्द्र खिंची, अनु आयाम, इशानवी शर्मा, नरेंद्र जोहरी,  रुची सदवानी, नीलम विश्नोई आदि ने ढेर सारा प्यार व आशीर्वाद प्रदान किया व मिठाई और चॉकलेट खिलाकर बच्चों के साथ क्रिसमस  मनाया।