http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सूफी संत सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूफी निजामुद्दीन कादरी ने कहा की निगाहें वली में वो तासीर देखी बदलती हुई रोज हजारों की तकदीर देखी ये शेर कादरी ने ग्राम ताला में आयोजित "खिदमत के बुजुर्गानेद्दीन" कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे।
कादरी ने कहा कि वली एक ट्रांसफार्मररूपी होता है जो इस से जुड़ता है रोशन हो जाता है और जो इन से टकराता है वो चकनाचूर हो जाता है। इस अवसर पर अब्दुल रज्जाकखान, कालू खान आदि लोगों ने कादरी को सांफ़ा बंधवाकर व मालाए पहनाकर स्वागत किया, सीकर जिले से आई हुई कव्वाल पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक कव्वाली सुना कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।