बैठक के दौरान चयनित चिकित्सा अधिकारियों को पोस्टिंग नहीं देने पर संघ के बैनर तले 15 दिसंबर से जयपुर में आयोजित होने वाले धरने में भाग लेने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान डॉ खेमचंद देवंदा, डॉ रामजीलाल बाजिया, डॉ योगेश दादरवाल, डॉ सौरभ शर्मा, डॉ रामबाबू शर्मा, डॉ मुनेश कुमारी, डॉ महेंद्र महला, डॉ अंजू चौधरी ने बताया कि राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय द्वारा 2000 चिकित्सकों की भर्ती परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम निकाला गया था।
चिकित्सकों ने बताया कि तमाम विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद अभी तक नवचयनित चिकित्सा अधिकारियों को पदस्थापन स्थल आवंटित नहीं किए गए हैं, जिससे बेरोजगार चिकित्सक संघ के नव चयनित चिकित्सा अधिकारियों में रोष व्याप्त है।
नव चयनित चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों को शीघ्र पदस्थापन देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा राज्य मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव सहित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। नव चयनित चिकित्सा अधिकारियों ने बैठक में संघ के बैनर तले 15 दिसंबर से जयपुर में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन में सक्रिय रहकर भाग लेने का निर्णय लिया।