मनोहरपुर में एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ


http//daylife.page

खेलों से शारीरिक एंव मानसिक विकास : प्रवीण व्यास 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के होद की पाल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड में एमपीएल प्रतियोगिता का गुरुवार को मुख्य अतिथि कॉंग्रेस नेता प्रवीण व्यास सरपंच प्रति निधि श्याम सुन्दर प्रजापति की अध्यक्षता विधिवत पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोहरपुर डीके सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता सम्पूर्णानद शर्मा, एडवोकेट मुराद अहमद,महिपाल सिंह गुर्जर,उपसरपंच प्रतिनिधि कैलाश , मुकेश सांसी, मुकेश हरितवाल, साजिद खान, यतीश चौधरी बतौर अथिति रहे।मुख्य अतिथि प्रवीण व्यास ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा की खेल को खेल की भावना से खेले, खेलो से शारारिक एवं मानसिक विकास होता है। एवं आपसी प्रेम बढ़ता है। 

प्रतियोगिता आयोजन कर्ता सफीक खान, सद्दाम एवं राहुल पटवा ने अतिथियों का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।कार्यक्रम का मंच संचालन एडवोकेट अशोक कुमार व्यास ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामचन्द्र बुनकर ने खेल मैदान की समस्याओं से अवगत करवाया। आयोजन कर्ता सफीक ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच एकता किर्केट क्लब और पटवारी किर्केट क्लब के बीच खेला गया। 7 विकेट से पटवारी क्रिकेट क्लब टीम विजेता रही वहीं विजेता टीम को 11000 हजार रुपये  व उपविजेता टीम को 5100 रुपये दिए जाएंगे।

मनीष हरितवाल, राजेश सैनी, फिरोज खान, पीटीआई हजारी लाल जाट, सदाम खान, मोसिन मंसूरी, असलम खान,शोएब कुरेशी, फरमान कुरेशी, जमीर खान, समीर खान, अकरम कुरेशी मौजूद रहे।