आर. एन. पारीक
घड़साना। सेवा भारती समिति घड़साना द्वारा गणेश मंदिर (कुम्हार धर्मशाला) में गुरु गोविंद सिंह व चार वीर बलिदानी की याद बाल शौर्य दिवस मनाया गया। इस अवसर सेवा भारती समिति संरक्षक डॉ. राजेश गौड़, प्रान्त स्वालंबन प्रमुख दिनकर पारीक,आदर्श विद्या मंदिर अनूपगढ़ से मांगीलाल नक्षत्र सिंह रमाणा, हिंदी वरिष्ट अध्यापक रंजीत सिंह सिख युथ वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्य्क्ष तेज सिंह श्रीराम स्कूल से परविंदर सिंह एमआर से शशि शर्मा, नवजीवन स्कूल से इंदरजीत सिंह रोहणी पब्लिक स्कूल से मनोज दाधीच आदर्श विद्या मंदिर घड़साना से देवीलाल ख़रेरा महृषि दयानंद स्कूल से राजूराम गोदारा व अन्य नगर के गणमान्य नागरिक ने भाग लिया। इस अवसर पर 4 साहिबजादों के जीवनी को बड़ी एल ए डी लगाकर दिखाया और कार्यक्रम में आये सभी सज्जनो ने गुरुजी के परिवार को पुष्प चढ़ाकर श्रदांजलि दी।
सेवा भारती सरंक्षक डॉ. राजेश गौड़ ने अपने देश और धर्म के लिए वीर बलिदानियों की जीवनी पर प्रकाश डाला और सभी को अपना धर्म के प्रति श्रद्धा रखने के लिए कहा व आए हुए सभी सज्जनो का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सेवा भारती घड़साना के सभी कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था करने में योगदान दिया।