मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर दिल्ली हाइवे पर सोमवार को ताला मोड़ के पास एक सवारियों से भरी बस ने आगे चल रही बाइक के टक्कर मार पलट गई।हादसे में बाइक सवार नव दम्पति की मौत हो गई वही बस पलटने से बस में बैठी 17 सवरिया घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर दिल्ली हाइवे पर चंदवाजी थाना इलाके में ताला मोड़ के पास दिल्ली से जयपुर जा रही बस ने आगे चल रही एक बाइक के टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में बाइक सवार शाहपुरा के खोरी निवासी महेश यादव उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई व उसकी पत्नी सजना देवी उम्र 20 वर्ष की अस्पताल में मौत हो गई। अनियंत्रित बस पलट गई जिससे उसमे सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद मची चीख पुकार- हादसे के बाद बस पलटने से सवारियों में चीख पुकार मच गई।लोगो ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकल कर अस्पताल पहुचाया।
हादसे में बाइक सवार मृतक थे पति पत्नी गत माह ही हुई थी शादी
बस की टक्कर से बाइक सवार दम्पति की मौत हो गई मृतक महेश यादव व उसकी पत्नी सजना देवी की गत 20 नवम्बर को ही शादी हुई थी। बस के टक्कर के बाद बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक तथा घायलों को पुलिस तथा ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल प्राप्त जानकारी के अनुसार बस के आगे चल रही बाइक को बचाने के फेर में अनियंत्रित हुई थी बस।