मीडियाकर्मियों के पहुँचते ही सरपंच ने रोक दी पाक्षिक बैठक

जाफर खान लोहानी

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर में आयोजित पाक्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पाक्षिक बैठक में मीडियाकर्मियों के जाते ही सरपंच ने बैठक रोक दी। मीडियाकर्मियों के बाहर जाने के बाद ही गुप-चुप में पाक्षिक बैठक का आयोजन किया जिस पर ग्रामीणों एवं वार्डपंचों ने मामले की शिकायत विकास अधिकारी शाहपुरा को की है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मनोहरपुर सरपंच की अध्यक्षता में पाक्षिक बैठक का आयोजन किया जा रहा था ऐसे में मीडियाकर्मियों के पहुँचते ही हड़बड़ाहाट करते हुए पाक्षिक बैठक को बंद कर दिया और मीडियाकर्मियों के बाहर जाने के बाद ही पाक्षिक बैठक शुरू की।

बैठक में मौजूद वार्ड पंच प्रीतम सोनी एवं अन्य ने मीडियाकर्मियों को पाक्षिक बैठक में ही उपस्थित रहने की बात कहते हुए कहा कि मीडियाकर्मी उनकी आवाज है जो प्रस्ताव बैठक में लिये जाते है उनको जनता तक पहुचाते है। इसलिए मीडियाकर्मियों की उपस्थित जरूरी है। नाराज ग्रामीणों ने मामले की शिकायत विकास अधिकारी शाहपुरा को की हैं।