(जाफ़र खान लोहानी)
मनोहरपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चंदवाजी के ग्रेड परिसर में हनुमान जी महाराज के मंदिर में पाटो उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर जयपुर डिस्कॉम मनोहरपुर के सहायक अभियंता आशीष डंगायच, जयपुर डिस्कॉम मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत, जयपुर डिस्कॉम खोरा लाड़खानी के कनिष्ठ अभियंता दीपक मिश्रा, राजस्व अधिकारी विक्रम कुमार, जयपुर डिस्कॉम चंदवाजी के रणवीर सिंह यादव, जयपुर डिस्कॉम अमरसर के कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार महला, ग्राम पंचायत कंवरपुरा के सरपंच तेजपाल शर्मा, ग्राम पंचायत बीलपुर के सरपंच शायर सिंह, ग्राम पंचायत लखेर के सरपंच लक्ष्मी नारायण गुर्जर, पूर्व प्रधान रामजीलाल, भूतपूर्व सरपंच माली राम गुर्जर, पूर्व सरपंच रोहिताश मीणा, कर्मचारी सुरेश बुनकर, रमेश चंद गुर्जर, पवन कुमार, मोहित कुमार, मेवाराम गुर्जर, नानग राम गुर्जर, लक्ष्मी नारायण मोरिया, रोहिताश बुनकर, रामअवतार गुर्जर, राजू सराधना, रामअवतार सांखला, सुरेश पंडित व रोहिताश, कृष्ण कुमार, जगदीश इत्यादि जनों ने भाग लिया।