अश्लील सामग्री पर रोक लगायी जाए
लता अग्रवाल, चितौड़गढ़ (राजस्थान)

http//daylife.page

यौन अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। यौन अपराध बढ़ने की वज़ह ही सोशियल मीडिया है। हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल है। विशेष कर युवा वर्ग सोशियल मीडिया पर अपना समय व ध्यान ज्यादा देते हैं। इंटरनेट पर अश्लील सामग्री उपलब्ध है कि इसके बारे में जिक्र करने पर भी शर्म आती है। सारे दिन सोशियल मीडिया पर यही सब देखते हैं और परिणामस्वरुप उस थ्यौरी को प्रेक्टिकल करने की उत्सुकता ही यौन अपराध बढ़ने के कारण है। आज के समय में मोबाइल के बिना काम नहीं चल सकता क्योंकि पढ़ाई के साथ अन्य कार्य भी ऑनलाइन हो रहे हैं इसलिए परिवार वालों को बच्चों को मोबाइल देना ही पड़ता है। अत: परिवार भी इनको मना नहीं कर सकता है। केवल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ही इस दिशा में कुछ कठोर निर्णय लेकर अश्लील सामग्री पर रोक लगा सकता है। तभी देश में यौन अपराध की घटनाओं पर अंकुश लग सकता है।