जब हप्पू का मास्टरप्लान उसी पर पड़ गया भारी!

http//daylife.page 

मुम्बई। कोई काम पूरा करने का सबसे अच्छा तरीका है उसकी शुरूआत करना। ठीक इसी तरह, एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के आगामी एपिसोड में पूरी पलटन हप्पू (योगेश त्रिपाठी) से अपना काम करवाने के लिये एकजुट हो जाती है। इसकी शुरूआत तब होती है, जब कमिश्नर हप्पू और मनोहर को बताता है कि उनका थाना कठोर परीक्षा के दायरे में है। वहाँ होने वाले काम, काम के घंटों, अन्य ड्यूटीज पर करीब से नजर रखने और इसके हिसाब से आफिसर्स का प्रमोशन और डिमोशन करने के लिये एक कमिटी नियुक्त की गई है। इसके खुद पर पड़ने वाले प्रभाव से चिंतित हप्पू, हमेशा की तरह अपने बेस्ट फ्रैंड बेनी के पास पहुँचता है और एक मास्टरप्लान बनाता है, जिसमें उन्हें कहना है कि वे घर पर बहुत काम कर रहे हैं। 

घर पहुँचकर हप्पू सभी से कहता है कि अब से वह घर का सारा काम करेगा, जबकि कमलेश गार्ड की तरह खड़ा रहेगा। थके-हारे हप्पू को बेनी के साथ बातचीत में पता चलता है कि यह उनका प्लान नहीं था, बल्कि कमिश्नर की पत्नी, मनोहर की पत्नी, मंत्रीजी की पत्नी और राजेश (कामना पाठक) की संयुक्त योजना थी, ताकि उनके पति घर के काम में उनकी मदद करें। इस बेहतरीन योजना के बारे में कामना पाठक ने कहा, ‘‘पति अक्सर सोचते हैं कि घर संभालना केवल पत्नी का काम है। चूंकि वे पैसा कमाते हैं, इसलिये पत्नियों को केवल गृहिणी के रूप में देखा जाता है और उनकी मेहनत को हल्के में लिया जाता है। 

आने वाला एपिसोड इसी पहलू को प्रस्तुत करेगा, लेकिन उसके प्लाॅट में बहुत सारी काॅमेडी और हंसी होगी।’’ योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘आजकल कई परिवारों में सदस्यों की भूमिकाएं तय नहीं, बल्कि लचीली हैं। पति और पत्नी मिलकर कमाते और घर चलाते हैं। हमारे शो में पति घर के काम को ड्यूटी से बचने का बहाना बनाते हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं। हमें उम्मीद है कि दर्शक इस एपिसोड का वास्तविक संदेश समझेंगे।’’