मनोहरपुर (जयपुर)। भामाशाह डीके सोनी ने कहा कि अच्छे अधिकारी हमेशा याद आते हैं यह शब्द सोनी ने स्थानीय पुलिस थाना में आयोजित विदाई समारोह में उपस्तिथ लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे।
समाज सेवी सम्पूर्णानन्द शर्मा ने कहा कि थानाधिकारी देवासी ने जनता को राहत पहुचाई हैं। समाजसेवी महिपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि इन्होंने सराहनीय कार्य किए हैं। समाज सेवी जाफ़र खान लोहानी ने कहा कि देवासी ने अपराधियों में डर व आमजन में विश्वास पैदा किया हैं। ग्रामीणों द्वारा थानाधिकारी को मालाये पहनाकर, साफ़ा बंधवाकर, मोमेंटो व डायरी देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि थाना अधिकारी रतना राम देवासी का मनोहरपुर थाने से सीओ ऑफिस कोटपूतली में हुआ हैं। देवासी की सक्रियता, कड़ी चोकसी और पैनी निगाहों से कस्बे में पूर्णतया शांति बनी हुई हैं। ये कई बड़ी-बड़ी कार्यवाही भी कर चुके हैं।