महिला ड्राइवर्स का "सेफ स्पीड चैलेंज" का काफिला राजस्थान पहुंचा


http//daylife.page

जयपुर। सड़क पर सुरक्षित सफ़र के लिए अगर वाहन सुरक्षित गति में चलाया जाए तो इन सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोका जा सकता हैं। यही संदेश देने के लिए भारत की महिला शक्ति निकल पड़ी हैं कारों के काफ़िले लेकर और उन्होंने भारत की आम जनता को सेफ स्पीड चैलेंज (सुरक्षित गति में चलने की चुनोती) दी हैं।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के दौरान आयोजित भारत के पहले लाइव इस काफिले को भारत के रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वाघा बॉर्डर अमृतसर पंजाब से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया हैं। यह काफिला अमृतसर से चंडीगढ़ वाया दिल्ली होता हुआ राजस्थान में प्रवेश कर गया है और अब आगे मुम्बई होता हुआ कन्या कुमारी पर जाकर अपनी यात्रा पूरी करेगा। इस पूरी यात्रा को ड्रोन के माध्यम से लाइव रिकॉर्ड किया जा रहा है और उसका प्रसारण वेबसाइट के लाइव टीवी पर भी किया जा रहा हैं जिसे आमजन भी देख सकते है। 

जयपुर में इस काफिले में भाग ले रही महिला ड्राइवर्स से पीपुल्स ट्रस्ट की चेयरपर्सन प्रेरणा सिंह ने मुलाकात की, उनका राजस्थान की धरती पर स्वागत करते हुए हरी झंडी दिखाकर आगे की यात्रा हेतु रवाना किया। इस सेफ स्पीड चैलेंज कार्यक्रम को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, फिक्की, सियाम, क्लब डी 2 एस, पीपुल्स ट्रस्ट जयपुर एवं अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा हैं। आम जन भी इस चैलेंज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।