http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। लाडाकाबास में सिसोटियो की ढाणी के बीच स्थित बालाजी महाराज के मंदिर में शनिवार को पौष बड़ो का भोग लगाया। यह महोत्सव मंदिर की कमेटी द्वारा किया जाता है।
कमेटी के अध्यक्ष नाथू सारण ने बताया कि बालाजी मंदिर की सजावट की गई व दोपहर में भोग लगाकर जनता को प्रसादी दी गई जिसमें कई लोगों ने शाम तक प्रसादी पाई। कमेटी उपाध्यक्ष नाथू राम गहड़वाल ने बताया कि ये महोत्सव हर साल किया जाता है। जहाँ की हजारों लोगों को प्रसादी दी जाती है।
इस अवसर पर लाडाकाबास सरपंच प्रतिनिधि मदन यादव, समाजसेवी रिक्की शर्मा, रामु यादव, लाल चंद सिसोटिया, प्रभु दयाल यादव, ओमप्रकाश यादव (डीलर), मूलचंद सिसोटिया, गोवर्धन यादव, कृष्ण टाटला, विजय सिसोटिया, अजय यादव, रामकरण यादव, सुगाराम यादव आदि उपस्थित रहे।