मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के हंसमुख सदन में आसपास साहित्य संस्था के समस्त बुद्धिजीवियों की ओर से आसपास साहित्य संस्था के संयोजक बाबू हंसमुख के मुख्य आतिथ्य में नववर्ष के अभिनन्दन एवं गत वर्ष की विदाई के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी आयोजित की गई।
समारोह के विशिष्ट अतिथि रामेश्वर पायला थे जबकि अध्यक्षता हाजी इस्लाम खान ने की। इस दौरान गत वर्ष 2020 के नामचीन दिवगंत साहित्यकारों को श्रद्धां सुमन अर्पित करके उनको शत शत नमन किया। इस दौरान प्रमुख रूप से राहत इन्दौरी के द्वारा संविधान पर लिखी उनकी ओजस्वी पूर्ण कविताओं का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि हंसमुख ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है जो अपने युग का आइना दिखाता है। उन्होंने बीते साल की अपेक्षा इस वर्ष 2021 सभी के लिए 21 की तरह गुजरे ये कामना की।
नववर्ष की पावनवेला पर डाक्टर कमल किशोर वर्मा ने सभी बुद्धिजीवियों को माला पहनाकर उनको शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर सुरेश कुमावत, बिरदी चन्द रैगर, हिमांशु, राम स्वरूप बुनकर, रमेश मितल सहित कई लोग मौजूद थे।