सेवा करने वाले सदैव रहेंगे याद : गणपत वर्मा

नागरिक अभिनंदन समारोह


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के बिशनगढ़ मोड़ स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास परिसर में भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गणपत वर्मा के मुख्य आतिथ्य, छात्रावास अधीक्षक रामफूल मीणा, प्रधानाचार्य रामचंद्र बुनकर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुरलीधर यादव, प्रधानाध्यापक बल्लभराम बुनकर के विशिष्ट आतिथ्य व छात्रावास अधीक्षक महेंद्र पींगोलिया के संयोजन में 40 वर्ष तक सराहनीय सेवाएं देने पर रामजीलाल छिपा का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। 

इस मौके पर भाजपा नेता गणपत वर्मा ने कहा कि सामाजिक सेवाएं देने वाले लोगों को कभी नहीं भुलाते। उन्होंने कहा कि छात्रावास परिसर में साफ-सफाई, पेड़ पौधे लगाना लोगों की टूटी हुई हड्डियों को जोड़ने सहित कई प्रकार की सराहनीय सेवाएं देने पर रामजीलाल छिपा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर छात्रावास अधीक्षक के नेतृत्व में माला पहनाकर, सांफ़ा बंधवाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने  भी छिपा को पुरस्कृत किया कार्यक्रम में कई लोग मौजूद थे।