http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। श्री संत सेवा समिति ग्रुप नवलपुरा के सभी सदस्य भामाशाह रामेश्वर विछवालिया ने श्रीसंत बाबा मंदिर दांतली, ग्राम मामटोरि के विकास को प्राथमिकता से लिया।
समिति के सदस्य डॉ. राम अवतार, श्रवण मास्टर एवं सभी सदस्यों ने समय से समय निकालकर निर्माण कार्य स्थल बाबा के प्रांगण पर पहुंचे। सदस्यों ने बताया कि यह समिति कोरोना काल के दौरान गरीबों को भोजन कराना, शैक्षणिक कार्यों एवं मंदिर विकास के लिए हमेशा तत्पर रहती है।