ब्लू अंब्रेला मनोरंजन द्वारा 'जैक एंड मिस गिल' फिल्म के बारे में प्रेस वार्ता

http//daylife.page

जयपुर। ब्लू अंब्रेला मनोरंजन द्वारा फिल्मकार अविरज डी ने सोमवार को जयपुर में पिंकसिटी प्रेस क्लब में फिल्म निर्देशक अवीराज डी. ने हिंदी फिल्म  जैक एंड मिस गिल के बारे में उपस्थित मीडिया को जानकारी दी। फिल्म का निर्देशन अविराज डी. कर रहे हैं। वहीं इसका फिल्मांकन मुंबई वह लंदन में पूरा किया जाएगा। अविरज डी. ने फिल्म के जानकारी सांझा करते हुए बताया साथ ही 'जैक एंड मिस गिल' के म्यूजिक रिकॉर्डिंग के साथ लॉन्च किया। 

फिल्म की कास्टिंग आश्चर्यचकित करने वाली लड़की ब्रिटेन की मिशेलर, दिलीप लाहिल, गोविंद नामदेव, जावनी परिहार, शक्तिकपूर, राकेश बेदी और कई अन्य अनुभवी कलाकारों के साथ काम किया हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के डायरेक्टर अविराज डी. लेखक सचीन्द्र शर्मा के अतिरिक्त गीतकार विजय संदीप साथ डाॅ. ज़ाहिदा शबनम मौजूद रही। निर्देशक अविराज डी. के पास फिल्मी और टीवी का व्यापक अनुभव है। वह यशराज स्टूडियो से जुड़े और अब तक 4000 से अधिक एपिसोड की शूटिंग कर चुके हैं। लेखक एवं निर्देशक सचीन्द्र शर्मा जिन्होंने चालीस से अधिक फिल्में लिखी है और चार फिल्मों का निर्देशन किया है, उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म बाल के लिए मराठी पुरस्कार भी मिला है। सचिंद्र यम और अविराज डी. ब्लू अंब्रेला मनोरंजन के पीछे मुख्य स्तंभ हैं। दोनों मनोरंजन उद्योग के लिए अपनी भविष्य की दृष्टि और योजना को साझा करना चाहते हैं। अभिनेताओं और युवा रचनात्मक दिमाग की अच्छी  प्रतिभाओं का पात्र बनाने के लिए तत्पर हैं।

जयपुर में इन्होंने राजस्थानी फिल्में बनाने एवं कलाकारों को तराश कर उनमें छिपी प्रतिभा को परदे पर लेन बात भी कही। सचीन्द्र शर्मा ने कहा कि यदि हमें राजस्थानी फिल्मों के लिए सिनेमा हॉल उपलब्ध कराये जाएँ तो हम राजस्थानी भाषा में काफी फ़िल्में बना सकते। इस अवसर पर विजय गोलेचा द्वारा एक सांग भी सुनाया जिसकी मधुर अवाज़ा सुनते ही उपस्थित लोगों को नयेपन का अहसास करा दिया।