राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हुआ
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस विभाग की ओर से चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह के तहत स्थानीय कस्बे में सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 टोल टैक्स से गुजरने वाले वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाया गया वहीं वाहन चालकों को यातायात के नियम के बारे में बताया गया एवं पम्प्लेंट भी बांटे गए। शाहपुरा जिला परिवहन कार्यालय में भी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हुआ।
जिला परिवहन अधिकारी यशपाल यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं लोगों में जागरूकता लाना है। यादव ने माह पर्यंत चलने वाले सड़क सुरक्षा कार्यक्रम की जानकारी दी एवं लोगों को सड़क दुर्घटना में होने वाली हानि के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन लेखाधिकारी मधुसूदन अग्रवाल द्वारा किया।
समारोह में मोटर ड्राइविंग स्कूल संचालक, पोलूशन सेंटर संचालक, फिटनेस सेंटर संचालक, वाहन डीलर उपस्थित थे।परिवहन उप निरीक्षक भारतेंदु पचोरी, हेमंत सैनी, महेश मधुकर एवं निरीक्षक मुकेश राव ने मनोहरपुर टोल पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए एवं जो व्यक्ति यातायात के नियमों का पालन कर रहे है उन्हें फूल देकर सम्मान दिया।