जयपुर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को लौहार बिरादरी के नौजवानों ने रक्तदान कार्यक्रम सूरजपोल में आयोजन किया। फारूख सामोदिया के परिवार की ओर से अल लोहारान विकास समिति सूरजपोल का दिल की गहराईयो से शुक्रिया अदा करता हूँ। जिन्होंने हम सब को काबिले समझा जो मान सम्मान दिया। उसके लिए अल लोहारान विकास समिति सूरजपोल के सभी सदस्य को बहुत बहुत मुबारकबाद दी।