हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, रिश्ते में भांजा ही निकला हत्यारा
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। घासीपुरा के निकटवर्ती ढाणी नरसिंगावाली में 28 जनवरी को हुई घटना का पुलिस ने 12 घण्टो में खुलासा करते हुए बताया कि रिश्ते में खास भांजा ही अपनी मामी की गला रेतकर हत्या कर दिया था।
महानिदेशक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर हवा सिंह घुमरिया व जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा आज जानकारी देते हुए बताया कि 28 जनवरी को संजया देवी मीणा निवासी घासीपुरा की ढाणी नरसिंगावाली उसके मकान के पास खेत में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की वारदात हुई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हाईवे यातायात भरत लाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली रामकुमार कस्वा, वृताधिकारी शाहपुरा सुरेंद्र कृष्णिया, वृताधिकारी कोटपुतली दिनेश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक एससी - एसटी सेल ईश्वर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया था। टीमों द्वारा अपने अथक परिश्रम से इस हत्याकांड का खुलासा कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर दिनांक 29 जनवरी को हत्या की वारदात का पर्दाफाश किया है।
घटना का विवरण
प्रकरण में घटना के संबंध में यह जानकारी सामने आई थी कि अभियुक्त रामजी लाल जो मृतका का सगा भांजा लगता है। जिसका मृतका के रिश्तेदारी के हिसाब से आना-जाना था तथा अभियुक्त लॉक डाउन के दौरान अधिकतम समय मृतका के घर पर ही रहा था। अभियुक्त ने रिश्तेदारी का नाजायज फायदा उठाकर मृतका की जवान बेटी से टेलीफोन पर समय बेसमय बातें करने लग गया था। इस बात की जानकारी लड़की ने अपनी मां मृतका संजया देवी को दी थी। जिस पर मृतका के बार-बार समझाने के बावजूद भी आरोपी ने फोन करना नहीं छोड़ा जिस पर मृतका ने आरोपी को सबक सिखाने की धमकी दी थी।
घटना के रोज आरोपी ने इसी रंजिश के चलते टेलीफोन कर मृतका को सबक सिखाने की धमकी बी दीथी।दिनाक 27 जनवरी को रात्रि करीब 10 बजे आरोपी ने मृतका संजया देवी को बातचीत करने के बहाने बाहर घर से बाहर बुलाया जिस पर मृतका अपने रिश्तेदारी के विश्वास में अपने मोबाइल पर बात करते हुए घर से बाहर घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर आरोपी खड़ा हुआ था वहां पहुंचने पर मृतका व आरोपी के आपस में टेलीफोन वार्ता को लेकर कहासुनी हो गई जिस पर आरोपी ने मृतका का मुंह दबाकर धारदार हथियार चाकू से मृतका का गला रेत कर दिया जिस पर मृतका जमीन पर गिर गई तथा जमीन पर गिरने के बाद आरोपी ने दो तीन गंभीर वार गले पर किए जिससे मृतका की मौके पर ही मृत्यु हो गई हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया!
घटना का खुलासा
टीम में शामिल सदस्य द्वारा घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग टीम बनाकर मृतका के परिवारजन व आसपास के लोगों से घटनाक्रम के बारे में गहनता से जानकारी की गोपनीय रूप से पता किया गया मृतका व संदिग्ध की सीडीआर का विश्लेषण किया गया कॉल डिटेल में संपर्क में आए संदिग्धों से दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई साथ ही मुखबिर की सहायता ली जा कर जानकारी इकट्ठी की गई घटना की रात्रि को मृतका से अभियुक्त का आपस में फोन पर संपर्क होना सामने आने पर यह तथ्य सामने आए कि अभियुक्त रामजीलाल घटना के बाद से अपने घर से फरार हो गया था तथा अपने मोबाइल को भी बंद कर रखा था तथा सीडीआर के विश्लेषण से रात्रि में आरोपी रामजी लाल मीणा के मोबाइल से मृतका को मोबाइल पर बात होना पाया जा पाया जाने पर टीम में शामिल सदस्यों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी घटना का पर्दाफाश करते हुए घटना के अभियुक्त को नाम जद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अनुसन्धान जारी हैं।