राजभवन परिसर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने पौधारोपण कर नव वर्ष में पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
http//daylife.page
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने नववर्ष की शुरूआत राजभवन परिसर में पौधारोपण कर की। इस अवसर पर राज्यपाल मिश्र ने कहा कि नया वर्ष कोरोना से मुक्ति का हो। उन्होंने पौधारोपण के साथ सभी को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के लिए कार्य करने का भी आह्वान किया। राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र ने भी राज्यपाल के साथ पौधारोपण में सहयोग किया।
राज्यपाल ने पौधारोपण के बाद कहा कि पौधारोपण के साथ ही उसका संरक्षण भी जरूरी है। उन्हाेंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही धरती सदा-सर्वदा के लिए स्वस्थ रह सकती है। सभी को इसके लिए कार्य करना चाहिए।