http//daylife.page
शैलेश माथुर
सांभरझील (जयपुर)। सांभर में बुधवार की रात को करीब 8.30 बजे बाइक पर सवार दो बदमाश एक युवक का मोबाइल छीनकर भाग गये। इस मामले में घटना का शिकार हुआ सुनिल टाटी ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
पीडित ने संवाददाता को बताया कि वह रात को पंचमुखी बालाजी के दर्शन करके जैसे ही सीता सागर रोड स्थित गट्टानी गार्डन के नजदीक पहुंचकर बात करने के लिये मोबाइल जेब से निकाला कि अचानक पीछे से तेज गति से बाइक पर दो सवार युवक आये और उसके हाथ पर झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीनकर भाग छूटे। बाइक पर सवार युवकों ने ब्राउन रंग का कम्बल औढ रखा था तथा मुंह ढका हुआ था, वे नावां रोड की तरफ भाग गय मैँने अन्य मदद से उनका पीछा गया लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।