जयपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दी प्राइम रोज़ पब्लिक स्कूल में झंडारोहण किया गया। कोविड-19 की वजह से स्कूल के बच्चों ने शिरकत नहीं की, लेकिन पारिवारिक एवं संस्था स्तर पर देश के 72वें गणतंत्र दिवस को पेंटर कॉलोनी में मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय झंडे के बारे में, हमारे देश के संविधान के बारे में संस्था के प्रिंसिपल वकील अहमद ने जानकारी दी और झंडारोहण किया।
इस अवसर पर बच्चों ने भी जमकर 26 जनवरी के बारे में जानकारी साझा की लेकिन उनके चेहरों पर मायूसी भी थी कि यदि रूटीन होता तो हम सभी अपने अपने स्कूल में जाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते। साथ ही कोविड-19 से बचाव के तौर तरीकों को अभी और अपनाये रखना है ताकि हमारा देश, प्रदेश और परिवार सुरक्षित रह सके। यह वाक्य संस्था प्रधान सद्दीक अहमद ने कहे और कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हम सबको हमेशा करना चाहिए क्योंकि यही हमारी शान, जान और पहचान है।