जाफ़र खान की रिपोर्ट
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर मे कई महीनों से डाक रजिस्टर्ड का सन्दारण नही होने से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मनोहरपुर में पिछले कई महीनों से डाक रजिस्टर्ड का संधारण नहीं है। जिसके चलते यहाँ पंचायत में आने वाली डाक पत्रावलियों का कोई लेखा जोखा नहीं है ना ही व्यक्तिगत रूप से दी जाने वाली डाक का कोई लेखा-जोखा रखा जाता है। ना ही डाक देने वाले व्यक्ति को प्राप्त क्रमांक नहीं दिए जाते है। जिससे पंचायत में दी जाने वाली डाक का कोई रिकॉर्ड नहीं रहता है। जिससे दी जाने वाले डाक पर कोई कारवाई नही होती है। इस समस्या के सम्बंध में ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल जाट को अवगत करवाकर डाक रजिस्टर्ड संधारण करने एवं उन पर अमल करवाने की मांग की है।
ग्रामीण सम्पूर्णानद शर्मा का कहना है कि जो भी डाक पंचायत में दी ओर जो प्राप्त होती है। उन पर कोई कारवाई नही होती है। इस समस्या के सम्बन्ध में पूर्व में ग्रामीणों ने सरपंच से मिलकर अपनी समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपा था। ग्रामीणों ने बीडीओ को अवगत करवाया है कि शीघ्र डाक रजिस्टर्ड का संधारण किया जा कर उन पर अमल किया जाए।
उप तहसीलदार ने भी दिये थे पूर्व में निर्देश
उप तहसीलदार महेश ओला ने पंचायत के निरक्षण के दौरान सरपंच एवं वीडियो को रजिस्टर्ड संधारण के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद भी आज तक रजिस्टर्ड संधारण नही किया गया।
क्या कहते है बीडीओ
ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल जाट का कहना है कि पंचायत में आरटीआई के रजिस्टर्ड का संधारण है।इसके अतिरक्ति कोई रजिस्टर्ड का संधारण नही है शीघ्र पंचायत में प्राप्त होने वाली डाको का रजिस्टर्ड संधारण किया जायेगा।