(वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद हैं)
बीते वर्ष २०२० में वर्ल्ड इनवायरमेंट समिट, नेशनल सर्विस स्कीम के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन, विश्व जल दिवस, पृथ्वी दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस एवं ग्लोबल वाटर कांग्रेस व इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्स इंडिया के पर्यावरण सम्मेलन-संगोष्ठियों, शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की कोरोना के विरुद्ध एवं प्रयास एक आशा संस्था की महिला उत्थान विषयक मुहिम में सहभागिता करने और सम्मानित होने का सौभाग्य मिला। इस हेतु सभी आयोजकों के स्नेह हेतु सादर हृदय से आभार और धन्यवाद।
यह निश्चित है कि वर्ष २०२० समूची दुनिया को कोरोना नामक महामारी की चपेट में लेने, लाखों-लाख लोगों को अकाल काल के गाल में समा लेने और इंसानियत के लिए विनाशकारी वर्ष के लिए जाना जायेगा। इस आपदा को हम आजीवन कभी भुला नहीं सकेंगे। लेकिन इस संकट की घडी़ में इससे निपटने में हमारे स्वास्थ्य एवं पुलिस कर्मियों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने जीवन की परवाह न करते हुए जिस पराक्रम और साहस का परिचय दिया है, उनको शत-शत नमन।
आदरणीय बन्धुवर, सनेही प्रियजन एवं महोदया,
जीवन के अनिश्चितता के इस दौर में पल-पल दुश्वारियों से जूझते, अपने अनगिनत मित्रों-परिजनों-सहयोगियों को हमसे जुदा करने वाले वर्ष २०२० को हम अलविदा कहते हैं और आप और आपके समस्त परिजनों को नव वर्ष २०२१ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और कामना करते हैं कि यह वर्ष आपके जीवन में आनंद की वर्षा करे, नव ऊर्जा का संचार करे, आप दीर्घायु हों और आपकी यश-कीर्ति की ज्योति दिग-दिगंत में सदा प्रकाशमान रहे।