भाजपाईयों ने सादगी से मनाया सांसद कर्नल राज्यवर्धन का जन्मदिन


http//daylife.page

शैलेश माथुर 

सांभरलेक। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के 51वें जन्मदिवस को जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सादगी और सामाजिक सरोकार के रूप में मनाया। इस अवसर पर आज शुक्रवार को लोकसभा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, कार्यकर्ताओं ने गरीब, अनाथ बच्चों में फल, मिठाई, कपड़े एवं अन्य सामग्री वितरित की साथ ही विभिन्न स्थानों पर गौशाला में चारा एवं गुड़ वितरण किया गया और अपने प्रिय सांसद के दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की।

कर्नल राज्यवर्धन ने जयपुर ग्रामीण परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी कहते है कि राजनीति सिर्फ नारों की नहीं है सरोकारों की भी है। इसी से प्रेरणा लेते हुंए भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से इस तरह के आयोजन किए जाते रहे है। कार्यकर्ता के मनोभावों के अनुरुप सामाजिक सरोकारों के तहत इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में भागीदारी भी बढेगी और जनकल्याण का संदेश भी जाएगा। उन्होंने कहा आपके अटूट स्नेह से ही मुझे लगातार सम्बल व ऊर्जा मिलती है। 

मेरे जन्मदिन के अवसर पर अलग-अलग रूप में आप सभी का स्नेह मुझे मिल रहा है। हमें अपना जीवन खुशी, प्रेम और मकसद के साथ जीना चाहिए, तो आईए हम सब मिलकर अपना जीवन देश को समर्पित करें। मेरा जीवन खेलों में, सेना में और अब समाज सेवा के रूप में देश को समर्पित है। जब हम किसी अच्छे काम के लिए निकलते है तो उसके लिए अकेले व्यक्ति के समर्पण से कुछ नहीं होता पूरे परिवार को ही समर्पित होना पड़ता है। हमारे प्रधानमंत्री जी भी एक अच्छे काम के लिए समर्पित भाव से निकले है तो हम सभी को एक परिवार की तरह उनके साथ समर्पित होकर देश को एकता के सूत्र में बांधकर एक नये भारत का निर्माण करना है।

विधानसभा क्षेत्रों में लगे चिकित्सा शिविरों में ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की निःशुल्क जांच कर चिकित्कीय परामर्श एवं दवाई वितरण किया गया जिसका ग्रामीणों को पूरा लाभ मिला, विभिन्न स्थानों पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।कर्नल राज्यवर्धन को उनके जन्मदिवस पर अनेक केन्द्रीय मंत्रियों, भाजपा नेताओं सहित  सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने शुभकामना एवं बधाई दी।