क्या सच में पहली रेलगाड़ी भारत में चली?


http//daylife.page

नई दिल्ली। रेलगाड़ी, विमान और कार जैसी गाड़ियों ने हमारी जिंदगी काफी आसान बना दिया है। आज कल सोशल मीडिया पर दावा किया जेया रहा है की दुनिया की पहली ट्रेन भारत की है। तो क्या सच में पहली रेलगाड़ी भारत में चली। क्या ये ख़बर पक्की है? सोशल मीडिया पर ये दावा किया। इस पोस्ट को तकरीबन 21 हज़ार लोग लाइक और काफी सारे लोगों ने शेयर किया है इसी दावे के साथ कि ये ट्रेन भारत की सबसे पहली चलने वाली ट्रेन है।

न्यूज़18 इंडिया की पड़ताल में पता लगा कि भारत मे सबसे पहली रेलगाड़ी 16 अप्रैल 1853 में चली थी जो कि महाराष्ट्र के मुंबई में बोरीबंदर स्टेशन से थाणे तक चली थी पर वायरल विडियो को देखकर लग रहा था जैसे ये ट्रेन कुछ साल पहले ही रेलवे ट्रेक पर उतारी गई हो. इसके बाद चैनल की टीम ने विडियो के कुछ हिस्सो को लेकर इंटरनेट पर ढूँढना शुरू किया. वायरल विडियो ट्यूब पर नजर आया लेकिन ये वायरल विडियो की तरह छोटा नहीं था. ये विडियो पूरे दस मिनट का था और इसे 16 अक्टूबर 2010 को ही अपलोड किया गया था। 

पड़ताल को आगे बढ़ाने पर न्यूज़18 इंडिया टीम को इसी से मिलता-जुलता एक और विडियो जर्मनी के रेल म्यूज़ियम की वेबसाइट पर भी मिला जो अक्सर रेलगाड़ियों के विडियो को साझा करते है. वेबसाइट पर बताया गया है कि ये सामान ढोने वाली एक ट्रेन है जो भाप से चलती है. वायरल विडियो वाली ट्रेन साल 1940 में बनी है. इसके ठीक उलट भारत में जो पहली ट्रेन चलाई गई थी वो तो साल 1853 था. मतलब साफ है वायरल विडियो के साथ भारत के नाम पर फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है।