हत्या की घटना से नाराज ग्रामीणों ने किया 4 घण्टे विरोध
पोस्मार्टम के लिए नहीं उठाने दिया शव
जाफ़र खान लोहानी की रिपोर्ट
मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती घासीपुरा गांव की ढाणी नरसिंघा वाली में गुरुवार को अज्ञात लोगों ने महिला का गला रेतकर हत्या कर दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के कई आला अधिकारी, एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुँचे ओर साक्ष्य उठाये।
घटना से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के सामने 4 घण्टे विरोध किया और शव को नही उठाने दिया। बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरत लाल मीणा ने ग्रामीणों से समझाइस कर तीन दिन में घटना का खुलासा करने का आश्वाशन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
मृतक के भाई बनवारी लाल मीणा ने शाहपुरा थाने में बहन की हत्या का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार घासीपुरा ढाणी नरसिंघा वाली निवासी 49 वर्षीय महिला संजया देवी पत्नी श्रवण मीणा बुधवार रात्रि अपने पुत्री मनीषा के साथ सो रही थी जो करीब 10 बजे उठकर अपने कमरे में सोने चली गई थी जिसकी घर से कुछ दूरी पर धारधार हथियार से सुबह खेत मे गला रेती हुई मिली।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी भरत लाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक कोटपूतली दिनेश यादव, शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कृष्णनियां, मनोहरपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार, मनोहरपुर एएसआई आमीन खान, शाहपुरा थाने एएसआई जगदीश सेन, कांग्रेस नेता मनीष यादव सहित बड़ी संख्या में घटना स्थल पर एकत्रित हो गए।ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष घटना का खुलासा करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर शव को करीब 4 घण्टे तक पोस्टमार्ट के लिए नही ले जाने दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस ढाणी में यह तीसरी घटना है इससे पूर्व में भी दो हत्या हो चुकी है जिनका अभी तक खुलासा नही हुआ है। उन्होने हत्या का खुलासा होने के बाद ही शव उठाने की बात कही। बाद में एडिशन एसपी भरत लाल मीणा के तीन दिन में घटना का खुलासा करने के आश्वासन पर ग्रामीण शान्त हुए बाद में मृतको का शाहपुरा के राजकीय चिकित्सालय में पोस्मार्टम के लिए ले जाया गया।
उक्त मामले में मृतका के भाई बनवारी लाल मीणा ने शाहपुरा थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। एफएसएल टीम व डॉग स्कवायड की टीम बुलाई। मृतका की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे उसके बाद एफएसएल टीम व डॉग स्कवायड की टीम के सुनील कुमार सिंघल, गिरिराज सिंह पाठक, कमलेश कुमार मौके पर पहुँचकर नमूने उठाये।
100 मीटर की दूरी पर मिली लाश
मृतका की लाश घर से महज 100 मीटर की दूरी में ही एक खेत मे पड़ी हुई थी जिस पर सुबह शौच करने गए छोटे बेटे ने देखा और अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी।
रात्रि 12 बजे से थी लापता महिला
मृतका की पुत्री का रो रोकर बुरा हाल होरहा हैं। मामले का खुलासे की मांग कर रही पुत्री बेहोश हो गयी थी। मृतका की पुत्री मनीषा ने बताया कि रात्रि 10 बजे तक मम्मी मेरे पास सो रही थी 10 बजे बाद उठकर मम्मी अपने कमरे में चली गई। उसके बाद करीब 11-12 बजे में टॉयलेट के लिए उठी तो मम्मी चारपाई पर नही थी।