निःशुल्क बालिका पुस्तकालय का 27 को करेंगे सांसद राज्यवर्धन सिंह शुभारंभ

समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

जाफर लोहानी

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत में नव निर्मित निःशुल्क बालिका पुस्तकालय एवं चार किलोमीटर हाई मास्क लाइटों को शुभारंभ सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर करेंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर  सरपंच सीता देवी की अध्यक्षता गणमान्य लोगों की बैठक का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए सरपंच संघ के मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं अध्यक्षता सरपंच सीता देवी, समारोह के विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह होंगे।

कार्यक्रम के दौरान आगन्तुक अतिथियों को गाजे बाजे से नवलपुरा मोड़ से गांव तक लाने निर्णय लिया गया। इस दौरान सांसद कोष से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलपुरा में निर्मित कक्षा कक्ष का उदगाठन करवाने का निर्णय लिया। बैठक में बंसीधर यादव, बलबीर यादव, विजय घोषल्या, चन्दा दादा, मौजूद रहे।