मैकडोनाल्‍ड्स फूड के साथ कोक या फ्राइज़ को 45 रुपये में

मैकडॉनाल्‍ड्स इंडिया’- नॉर्थ और ईस्‍ट, लेकर आया #MatchedByYou कैम्‍पेन


http//daylife.page

नई दिल्ली। अपने ग्राहकों को किफायती कीमतों पर ज़्यादा से ज़्यादा लज़ीज़ खाना परोसने के अपने वादे को पूरा करते हुए, मैकडोनाल्‍ड्स इंडिया- नॉर्थ और ईस्‍ट अपना एक बेहतरीन वैल्‍यू कैम्‍पेन, #मैच्‍डबाययू (#MatchedByYou) लेकर आया है।

#MatchedByYou कैम्‍पेन में मैकडोनाल्‍ड्स के मेन्‍यू के साथ अपनी पसंद के अनुसार 45 रुपये में कोक या फिर फ्राइज़ ऑर्डर करने की सुविधा शामिल है। यह आपके परफेक्‍ट साइड या फिर बेवरेज के साथ मैच करने के लिये स्‍वादिष्‍ट और लज़ीज़ आइटम है। यह ऑफर भारत के उत्‍तरी और पूर्वी क्षेत्र के मैकडोनाल्‍ड्स के रेस्‍टोरेंट में सीमित समय के लिये उपलब्‍ध है।

रॉबर्ट हंगानफू, हेड, सीपीआरएल (कनॉट प्‍लाज़ा रेस्‍टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, उत्‍तरी और पूर्वी भारत में मैकडोनाल्‍ड्स के रेस्‍टोरेंट्स का संचालन करते हैं) का कहना है, हमें पता है कि आजकल काफी सारे ऐसे ग्राहक हैं जो अपनी पसंद के खाने-पीने की चीजों में वैल्‍यू फॉर मनी का विकल्‍प ढूंढते हैं। #MatchedByYou ऑफर एक नया तरीका है कि हमारे ग्राहक परोसे गये अपने पसंदीदा गरमागरम और ताज़े खाने का पूरा आनंद ले सकें, वह भी किफायती दामों पर।

मैकडोनाल्‍ड्स #MatchedByYou ऑफर को प्रचारित करने के लिये एक डिजिटल कैम्‍पेन भी चला रहा है। इस मज़ेदार मिनी सीरीज़ में मैकडोनाल्‍ड्स इंडिया के नॉर्थ तथा ईस्‍ट ने लव ट्राइंगल वाली एक कहानी के जरिये इस कॉम्‍बो ऑफर को आकार दिया है। यह लव ट्राइंगल है बर्गर (उर्फ बगी), फ्राइज़ (उर्फ फ्रेया) और कोक (उर्फ कियारा) के बीच है। ये तीन मुख्‍य किरदार लव ट्राइंगल में उलझ गये हैं और मैकडोनाल्‍ड्स के फैन्‍स इस कॉम्‍बो ऑफर को ढूंढने निकलेंगे, जिससे प्‍यार की यह कहानी आगे बढ़ेगी। अंत में, ग्राहकों के वोटों से यह फैसला होगा कि किस कॉम्‍बो ऑफर को सबसे ज़्यादा पसंदीदा कॉम्‍बो का वोट मिला है। तो फिर, जल्‍दी कीजिये, अपना फेवरेट कॉम्‍बो चुनिये, जोकि आपके साथ पूरी तरह मैच करे।

फूड सेफ्टी और क्‍वालिटी का हमेशा ही ध्‍यान रखने के साथ, सारे मैकडोनाल्‍ड्स प्रोडक्‍ट्स, फार्म से लेकर टेबल तक पूरी क्‍वालिटी चेक से गुज़रते हैं। इसलिये, ग्राहक मैकडोनाल्‍ड्स में हर बार ही सुरक्षित तथा स्‍वादिष्‍ट खाने का लुत्‍फ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, वर्तमान समय में गुणवत्ता और सुरक्षा के प्रति एक संकल्प के तौर पर मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ और ईस्ट ने ग्लोबल ‘सेफ्टी+’ प्रोग्राम की शुरुआत की है जिसमें रेस्टॉरेंट के परिचालन से जुड़ी करीब 50 से अधिक प्रक्रियाओं में बदलाव शामिल है। सेफ्टी+ बढ़ाई गई साफ-सफाई और सुरक्षा तरीकों की एक वैश्विक प्रणाली है जो मैक्डोनाल्ड्स अनुभव से जुड़े प्रत्येक हिस्से को उनके ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए सुरक्षित बनाने में मदद करती है। यह हमारे रेस्टॉरेंट्स में छह दशकों से ज़्यादा पुरानी ‘सबसे पहले सुरक्षा’ वाले नेतृत्व की परंपरा को आगे बढ़ाती है।

*इस ऑफर में 45 रुपये में एक रेगुलर कोक या रेगुलर फ्राइज़ शामिल है। सभी मूल्‍य जीएसटी छोड़कर हैं  और अलग-अलग जगहों में इसमें फर्क हो सकता है।

**यह ऑफर मैकडोनाल्‍ड्स इंडिया- नॉर्थ और ईस्‍ट के चुनिंदा रेस्‍टोरेंट्स में उपलब्‍ध है।

मैकडॉनल्ड्स इंडिया-नॉर्थ एंड ईस्‍ट के विषय में:

नई दिल्ली। भारत के उत्‍तरी और पूर्वी क्षेत्रों में मैकडॉनल्ड्स के रेस्‍टोरेंट्स का परिचालन कनॉट प्‍लाज़ा रेस्‍टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है। मैकडॉनल्ड्स भारत में अपने ग्राहकों को रेस्‍टोरेंट की उच्‍च गुणवत्‍ता का अनुभव देने के लिये प्रतिबद्ध है। यह अपने ग्राहकों को मैन्‍यू में कई तरह के विकल्‍प उपलब्‍ध कराता है जोकि स्‍थानीय क्षेत्र में मिलने वाली चीजों से तैयार किये जाते हैं। भारत के नॉर्थ तथा ईस्‍ट में मैकडॉनल्ड्स के 150 रेस्‍टोरेंट्स हर साल लाखों लोगों को सेवा देते हैं। साथ ही यह 5,000 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार उपलब्‍ध कराते हैं। ग्राहकों पर केंद्रित अपनी सोच के साथ, मैकडॉनल्ड्स कई तरह के फॉर्मेट तथा ब्रांड एक्‍सटेंशन के माध्‍यम से अपना संचालन करता है। उनमें ग्राहकों की सुविधा और अनुभव के लिये स्‍टैंडअलोन रेस्‍टोरेंट्स, ड्राइव-थ्रूज, 24/7 रेस्‍टोरेंट्स, मैकडिलिवरी बगैरह शामिल हैं।